वर्ष 2012 पोलैंड-तिब्बत संस्कृति सप्ताह 5 नवंबर से 11 नवंबर तक पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में आयोजित हो रहा है।
चीन की राज्य परिषद का समाचार कार्यालय, तिब्बत सरकार, पोलैंड स्थित चीनी दूतावास और पोलिश सिविक एसोसिएशन द्वारा इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
चीनी तिब्बतविद् प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान कई तिब्बती सांस्कृतिक प्रचार गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें "बर्फ से ढके क्षेत्र के दृश्य" के फोटो ठोंगका प्रदर्शनी सबसे लोकप्रिय है और अधिक पोलैंड के दर्शकों को आकर्षित किया गया है।
"बर्फ से ढका क्षेत्र के दृश्य"के फोटो ठोंगका प्रदर्शनी में चीन और विश्व में प्रसिद्ध फोटोग्राफर के 200 से ज्यादा फोटो और प्रसिद्ध कलाकारों के 46 ठोंगका का प्रदर्शन किया गया है। विभिन्न तरह से तिब्बत के राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, समाज और धर्म आदि क्षेत्रों की स्थिति का प्रदर्शन किया गया है।
इस चीन के तिब्बत सांस्कृतिक सप्ताह "बर्फ से ढके क्षेत्र के दृश्य" के फोटो ठोंगका प्रदर्शनी, तिब्बत के नृत्य व गीत प्रदर्शनी, तिब्बतविद् और तिब्बती चिकित्सकों के बीच आदान-प्रदान गतिविधियों आयोजित की गई । वहीं तिब्बत के प्राचीन और समृद्धि जातीय संस्कृति, सीमा शुल्क, तिब्बती अर्थव्यवस्था एवं समाज का विकास और लोगों के बीच शांति और खुशी से काम करते की स्थिति का प्रदर्शन किया गया ।
(मीरा)