तिब्बती मानव संसाधन और सामाजिक गारंटी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल विश्वविद्यालयों के 12574 तिब्बती स्नाकतों में से 1200 से अधिक स्नाकतों को तिब्बत से बाहर अन्य प्रांतों में रोजगार करने के अवसर मिले हैं।
बताया जाता है कि इस साल पेइचिंग, शांगहाई एवं छोंगछिंग के अलावा, क्वांग तोंग और च्यांग सू प्रांतों की कंपनियों ने तिब्बत में 5 नौकरी मेलों का आयोजन किया, जिसके तहत शिक्षा, चिकित्सा, वित्त, कंप्यूटर, मानव संसाधन और कार निर्माण आदि के क्षेत्रों से जुड़े रोजगार के अवसर तिब्बती स्नातकों के लिए तैयार किए गए।
तिब्बती स्नातकों को अन्य प्रांतों में काम करने को प्रोत्साहित करने के लिए तिब्बत सरकार ने सिलसिलेवार उदार नीतियां बनाईं, ताकि काम में पैदा कठिनाइयों को समय पर दूर किया जा सके।