Web  hindi.cri.cn
पार्टी कांग्रेस में नए वर्ग के प्रतिनिधि
2012-10-30 16:43:44

चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू होने के बाद समाज के वर्गों में नया बदलाव आया और निजी उद्योगपति, विदेशी कंपनियों में नौकरी करने वाले प्रबंधक व तकनीशियन एवं स्वतंत्र पेशे वाले लोग नए वर्ग के रूप में उभरे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी 16वीं कांग्रेस के बाद ऐसे नए तबकों में से श्रेष्ठ लोगों को पार्टी में भर्ती करना शुरू किया और इन तबकों से पार्टी सदस्य बने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गयी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च नेतृत्वकारी संस्था यानी पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस में उन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस साल पार्टी की 18वीं कांग्रेस में ऐसे 27 प्रतिनिधि चुने गए। उनमें से अरबपति ली तेंगहाई और पंजीकृत खजानची चाओ मिंगच्यु काफी ध्यानाकर्षक है।

अरबपति ली तेंगहाई पहले एक किसान थे, मकई के उन्नत बीजों के विकास से वे एक उद्योगपति बने। उन्होंने कहाः अमेरिकी वैलेस किसान थे, मैं भी किसान हूं। इस अमेरिकन ने जो काम किया था, वह चीनी किसान के रूप में मैं भी कर सकूंगा।

श्री ली तेंगहाई चीन के शानतुंग प्रांत के तेंगहाई बीज विकास शेयर कंपनी लिमिटेड के बोर्ड अध्यक्ष हैं। तीस साल पहले मीडिल स्कूल से स्नातक होने के बाद वे खेतीबाड़ी का काम करने लगे। देहात में अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रयोगात्म काम शुरू किया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मकई के संकर बीजों का विकास किया, जिसकी पैदावार परंपरागत बीजों से तीन गुनी बढ़ी। लेकिन जब उन्हें पता चला था कि अमेरिकी पायनियर कंपनी से विकसित वसंतकालीन मकई की पैदावार प्रति एकड़ 7500 किलोग्राम तक पहुंची है, तो इस से ली तेंगहाई बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने चीन में मकई के संकर बीज का विकास करने की ठान ली।

कई सालों के बाद ली तेंगहाई ने संकर मकई के विकास में जो करिश्मा किया है, उस का नाम विश्व के मकई विकास इतिहास में अंकित किया गया है, जो वैलेस के कारनामे के बराबर माना गया। वैलेस वसंतकालीन मकई की विश्व सर्वोच्च पैदावार और ली तेंगहाई ग्रीष्मकालीन मकई की सब से ऊंची पैदावार के रिकार्ड धारक हैं। मिडिल स्कूल की शिक्षा पाने वाले एक चीनी किसान ने अपनी अथक मेहनत से विश्व मकई खेती के क्षेत्र में असाधारण योगदान किया। कुछ साल बाद ली ने अपनी निजी कृषि विज्ञान तकनीक कंपनी की स्थापना की और 2002 में उन्होंने अमेरिकी पायनियर कंपनी के साथ संयुक्त पूंजी वाली शानतुंग के तेंगहाई पायनियर बीज कंपनी की स्थापना की और 2005 में उन की कंपनी शेयर बाजार में पंजीकृत हुई। इस तरह ये चीनी किसान अरबपति बन गए और अपनी कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष भी।

श्री ली तेंगहाई एक बीज विकास विशेषज्ञ हैं और उद्योगपति भी, लेकिन वे देश की अनाज समस्या पर बड़ा ध्यान देते हैं। वे समझते हैं कि 1 अरब 30 करोड़ जनसंख्या को भरपेट खिलाना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सब से बड़ा मिशन है। उन की कंपनी द्वारा विकसित मकई के उन्नत बीजों से जो पैदावार हुई है, उससे पहले से 4.5 गुनी बढ़ी, यानी इससे पहले से 4.5 गुनी अधिक जनसंख्या को खिलाया जा सकता है। श्री ली ने देश के लिए जो आर्थिक मुनाफा तैयार किया है वह एक खरब य्वान से ज्यादा हो गया है।

ली तेंगहाई जैसे उद्योगपति पार्टी की 18वीं कांग्रेस के प्रतिनिधियों में और अनेक पाये गए हैं। मौजूदा 18वीं कांग्रेस में ऐसे 27 प्रतिनिधि शामिल है, जिससे जाहिर है कि निजी उद्योगपतियों का राजनीतिक स्थान बहुत ऊंचा बढ़ा है।

उद्योगपति वाले प्रतिनिधियों में 56 वर्षीय खजानची श्री चाओ मिंग च्वो भी ध्यानाकर्षक हैं। वे हुनान प्रांत के छांगशा शहर के लेखाकार फर्म के पंजीकृत खजानची हैं जो देश के आर्थिक विकास की गारंटी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहाः

हम लेखाकार के काम पर अधिक ध्यान देने की अपील करते हैं। हम समाज को आर्थिक विकास के बारे में आंकड़ों और सूचनाओं को वस्तुगत और ईमानदारी से सार्वजनिक कर देते हैं ताकि समाज को सही जानकारी मिले और आर्थिक विकास के स्वस्थ व सही चलने की गारंटी हो।

चीन में नवोदित वर्गों से आए श्रेष्ठ व्यक्ति समाज में अधिकाधिक बड़ी राजनीतिक भूमिका अदा करने लगे हैं, बहुत से लोग राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य और कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य और जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि बने। चीनी व्यवसायी संघ के अध्य़क्ष हान तेयुन के अनुसार इस स्थिति से जाहिर है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में विचारों की मुक्ति हुई है और समाज के नए उभरे तबकों के प्रति समझदारी भी बदली है और चीन में लोकतंत्र का नया विकास हुआ है।

नए सामाजिक वर्गों के लोगों के सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य बनने से जाहिर है कि पार्टी नवोदित सामाजिक तबकों को स्वीकार कर लेती है और उन्हें पार्टी की प्रशासन क्षमता उन्नत करने के सहायक माने गए हैं। इस से देश के सुधार व खुलेपन कार्य को बड़ी सहायता मिल जाएगी।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040