अफगानिस्तान स्थित नाटो की सेना ने 1 अक्तूबर को पुष्टि की कि सुबह पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में हुए विस्फोट में नाटो की नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के तीन सैनिक और सेना के एक अनुवादक की मौत हो गई।
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल की एक कार टीम पर खोस्त प्रांत के खोस्त शहर में बम हमला हुआ, जिसमें तीन सैनिकों और सेना के एक अनुवादक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक इस कार टीम के सड़क के किनारे लगाए गए बम से टकराकर विस्फोट हुआ। प्रवक्ता ने इस हादसे में मारे गए सैनिकों की राष्ट्रीयता नहीं बताई। उनके मुताबिक संबंधित जांच शुरू हो चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल द्वारा इसके पहले जारी सूचना के अनुसार खोस्त प्रांत में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के अधिकांश सैनिक अमेरिका से आए थे।
अफगानिस्तान के स्थानीय टीवी के अनुसार इस विस्फोट में 6 आम लोगों की मौत भी हुई है, और 30 लोग घायल हुए हैं।
अभी तक किसी भी गुट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं किया।
(नीलम)





