2020 तक छिंगहाई प्रांत में सुविधाजनक पठार राजमार्ग के निर्माण के तहत ग्रामीण व पशुचारण क्षेत्रों और जमी हुई मृदा क्षेत्र में एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण पूरा किया जाएगा।
बताया जाता है कि छिंगहाई प्रांत में समुद्र की सतह से औसत ऊंचाई 3000 मीटर है, जिसमें ह्वांगनान, क्वोल्वो और यूशू तिब्बती जातीय प्रिफेक्चरों के अधिकांश क्षेत्रों की ऊंचाई समुद्र की सतह से 4000 मीटर से ज्यादा है। पठार में जमी हुई मिट्टी के चलते इन क्षेत्रों में यातायात का विकास धीमा रहा है। हाल के वर्षों में राजमार्ग के तेज विकास होने के साथ साथ जमी हुई मिट्टी में मार्ग के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
वर्तमान में छिंगहाई प्रांत में राजमार्ग की लम्बाई 64000 किमी. से अधिक है।