मंगलवार, 4 सितंबरः
हाल में वर्ष 2012 राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान फाउंडेशन परियाजना को एक्रेडिटेशन का काम समाप्त हुआ। इस साल तिब्बती विश्वविद्यालय में कुल ग्यारह वित्त पोषित परियोजनाएं चलायी गई,जिसमें 10 क्षेत्रीय परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही 48 लाख 90 हजार युआन की अनुसंधान कोष जीता।
ये 10 क्षेत्रीय परियोजना हैः दक्षिण-पूर्वी तिब्बती न्यैनछिनटांगलहा पर्वत के ग्लेशियर जन मॉडलिंग व सिमुलेशन, तिब्बती वेब सूचना के सामाजिक नेटवर्क पर गतिशील विकास का अनुसंधान। और बायेस एल्गोरिथ्म के आधार पर स्पैम संदेश तिब्बती एसएमएस का फिल्टर अनुसंधान,तिब्बत क्षेत्रीय पर्यटन प्रभाव का अनुसंधान। साथ ही तिब्बत में तपेदिक आनुवंशिक संवेदनशीलता का अनुसंधान, पठार में प्रवासियों के सुनवाई बदलना आदि महामारी जांच व भीतरी कान में हाइपोक्सिया अनुकूलन तंत्र का अनुसंधान योजना प्रमुख है।
अंजली