सोमवार, 3 सितंबरः
इस साल के बीते आठ महीनों में तिब्बत में पर्यटन उद्योग का विकास जारी रहा, यात्रियों की संख्या और पर्यटन आय इतिहास में सबसे अधिक आंकी गई।
तिब्बती पर्यटन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अगस्त तक तिब्बत में आए घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या 70 लाख से अधिक पहुंची। जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। पर्यटन की कुल आय 7.5 अरब युआन दर्ज की गई, जिसमें पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
तिब्बत पर्यटन ब्यूरो के पार्टी सचिव यू यवन क्वे ने कहा कि अनुमान है कि पूरे साल तिब्बत में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। साथ ही पर्यटन आय 12 अरब युआन होगी, जो कि स्थानीय सकल घरेलू उत्पाद का 17 प्रतिशत पहुंच सकती है।
(नीलम)