सोमवार, 27 अगस्तः
तिब्बत में प्रथम तिब्बती औषधि के मेडकिल कोर्स के मास्टर व डॉक्टर डिग्री प्रदान समारोह 26 अगस्त को ल्हासा में आयोजित हुआ। फूछ्योंगछ्यीरन आदि देश के प्रसिद्ध चीनी परंपरागत चिकित्सा के तीन छात्रों को डिग्री और बैयींग आदि पांच छात्रों को मास्टर डिग्री प्रदान की गई। यह तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद तिब्बती औषधि के चिकित्सा क्षेत्र में सबसे उच्च स्तरीय डिग्री है।
तिब्बत के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक फूपूच्वूमा ने कहा कि 1990 में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय चीनी परंपरागत चिकित्सा प्राधिकरण द्वारा चीनी परंपरागत चिकित्सा विशेषज्ञों के शैक्षणिक अनुभव शेयर करना शुरू किया गया। इसके बाद से अब तक तिब्बत में कुल 48 छात्र सफल हो चुके हैं। वे तिब्बती चिकित्सा के विभिन्न संगठनों के प्रमुख बन गए हैं। साथ ही वे तिब्बती औषधि चिकित्सा के विकास को भी बढावा देने में लगे हैं।
(नीलम)