बृहस्पतिवार, 23 अगस्तः
तिब्बत एयरलाइंस का चौथा विमान 18 अगस्त को 1 जर्मनी के हैमबर्गर स्थित एयरबस कारखाने से 10 घंटों की उड़ान के बाद ल्हासा के गोंगा हवाई अड्डे पर उतरा। यह तिब्बत एयर लाइंस द्वारा आयातित चौथा ए-319 विमान है, जो विशेष तौर पर पठार के लिए तैयार किया गया है।
तिब्बत एयरलाइंस के मुताबिक देश के पूर्वी क्षेत्रों के साथ संपर्क मजबूत करने के लिए 1 सितंबर को ल्हासा से छोंगछिंग होकर शांगहाई तक जाने वाली एयर लाइन खुलेगी। इसमें नया आयातित विमान भी शामिल होगा। गौरतलब है कि अब तक प्रति दिन सिर्फ चीनी पूर्वी एयरलाइंस का एक विमान ल्हासा से शांगहाई जाता है। तिब्बत और शांगहाई के बीच बढ़ रही आवाजाही के मद्देनजर तिब्बत एयरलाइंस ने नयी लाइन खोलने की योजना बनाई।