इस साल की पहली छमाही में तिब्बत में कुल उत्पादन मूल्य 28 अरब 72 करोड़ 10 लाख युआन दर्ज किया गया , जो गत वर्ष की इसी अवधि से 11.3 प्रतिशत अधिक है। तिब्बत सरकार के न्यूज कार्यालय ने ये आंकड़ें जारी करते हुए कहा कि तिब्बत में आर्थिक वृद्धि की सतत स्थिति बनी रही है।
बताया जाता है कि तिब्बत में उत्पादन मूल्य में वृद्धि होने की वजह कृषि व पशुपालन का स्थिर उत्पादन, औद्योगिक अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी, अचल संपत्ति में पूंजी की वृद्धि और पर्यटन उद्योग का तेज विकास आदि शामिल है।