
चीन के तिब्बत व नेपाल के बीच आर्थिक व व्यापारिक समनव्य समिति का तीसरा सम्मेलन 4 जुलाई को तिब्बत की राजधानी ल्हासा में आयोजित हुआ। चीन व नेपाल के प्रतिनिधियों ने मैत्रीपूर्ण सलाह मश्विरा किया।
गौरतलब है कि तिब्बत-नेपाल आर्थिक व व्यापारिक समनव्य समिति चीन व नेपाल द्वारा आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने के मकसद में स्थापित की गयी है। 2011 में चीन व नेपाल के आर्थिक व व्यापारिक रक्म 94.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंची, जो तिब्बत की कुल विदेशी व्यापार रक्म के 70 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।





