वर्ष 2012 के जून माह तक छिंगहाई-तिब्बत रेलवे ने कुल 5.276 करोड़ पर्यटकों की सेवा दी, जिस की औसत वार्षिक वृद्धि दर 10.3 प्रतिशत पहुंची है।
चीन के पश्चिम भाग का जोरदार विकास का एक सिम्बल परियोजना के रूप में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे 2006 के 1 जुलाई को औपचारिक रूप से खुलने लगा। वह विश्व का सब से उच्च व सब से लंबा पठारी रेल मार्ग है।
योजनानुसार 2015 के अंत तक छिंगहाई-तिब्बत रेलवेई से 1.4 करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अंजली