चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 30 जून को हांगकांग सम्मेलन केंद्र में हांगकांग के विभिन्न तबकों के लोगों से मुलाकात की।
हांगकांग के समाज के विभिन्न जगतों से आये 240 से ज्यादा जाने माने व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे।
इसके साथ ही उस दिन हू चिनथाओ ने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासन व विधान संस्थाओं के जिम्मेदार और हांगकांग स्थित केंद्र सरकारी संस्थाओं व प्रमुख चीनी कारोबारों से जुड़े व्यक्तियों से भी मुलाक़ात की।
(श्याओयांग)