उत्तर चीन में सबसे बड़ा तिब्बती बौद्ध मंदिर फू निंग मंदिर की संरक्षण परियोजना राजकीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो व ह पेई प्रांत के संबंधित विभाग ने पारित की। यह नए चीन की स्थापना के बाद फू निंग मंदिर के लिए तीसरी संरक्षण मरम्मत होगी। ह पेई प्रांत के छंग त शहर के सांस्कृतिक अवशेष विभाग ने उक्त बात कही।
संरक्षण परियोजना के जिम्मेदार शन तोंग के मुताबिक मंदिर के दीवार व छत के अलावा, रंगीन चित्र आदि की मरम्मत भी की जाएगी। परियोजना में 4 करोड़ युआन का खर्च होगा।
गौरतलब है कि फू निंग मंदिर की स्थापना वर्ष 1755 में हुई थी, जिसका क्षेत्रफल 33 वर्ग मीटर है। वर्ष 1994 में यूनेस्को ने इसे विश्व सांस्कृतिक अवशेष की नामसूची में शामिल किया।