चीन के सछ्वान-तिब्बत सड़क के तिब्बती मांग खांग काऊंटी के भाग में 23 जून के तीसरे पहर भारी भूस्खलन से अवरुद्ध झील पैदा हुई और सड़क में यातायात बंद हुई है। अभी तक 100 से ज्यादा गाड़ियां व 300 लोग वहां फंसे हुए हैं, लेकिन लोगों की हताहती व संपत्ति के नुकसान होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। अब राहत कार्य चल रहा है।