चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष एवं चीनी केंद्रीय फौजी आयोग के अध्यक्ष हू चिनथाओ 29 जून से 1 जुलाई तक हांगकांग में मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की 15वीं वर्षगांठ मनाने के समारोह में भाग लेंगे। साथ ही वे हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नयी सरकार के पद ग्रहण की रस्म में भी उपस्थित होंगे।