अफगान मुद्दे पर इस्तांबुल मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 14 जून को काबुल में आयोजित हुआ, जिसमें अफगान शांति प्रक्रिया, सुरक्षा जिम्मेदारी के हस्तांतरण और आतंकवाद व अवैध मादक-पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
वर्तमान सम्मेलन में 30 से ज्यादा देशों व संयुक्त राष्ट्र संघ, नाटो, यूरोपीय संघ, शांगहाई सहयोग संगठन आदि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने उद्घाटन समारोह में कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा जिम्मेदारी के हस्तांतरण के मुख्य दौर से गुजर रहा है। उसके लिए क्षेत्रीय देशों के साथ घनिष्ट सहयोग करना सबसे फौरी काम है। उन्हें आशा है कि वर्तमान सम्मेलन अफगानिस्तान व पूरे क्षेत्र की शांति, स्थिरता व निरंतर विकास को बढ़ावा देगा।
सम्मेलन में उपस्थित चीनी उप विदेश मंत्री सुश्री फु यिंग ने 13 जून को राष्ट्रपति करज़ई से मुलाकात में कहा कि चीन क्षेत्रीय देशों के साथ संपर्क बढ़ाने में अफगानिस्तान का समर्थन करता है और संबंधित देशों के साथ अफगान व क्षेत्रीय शांति, स्थिरता व विकास के लिए योगदान करने को तैयार है।
(मीनू)





