ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधान मंत्री कामेरोन ने पिछले मई में दलाई लामा से मुलाकात की। इसलिए चीन ने दोनों देशों के बीच मंत्री स्तरीय भेंटवार्ता को स्थगित कर दिया। ल्यू वेईमिन ने कहा कि चीन इस का जबरदस्त विरोध करता है।
आयोजित होने वाले लंटन ओलिंपियाड की चर्चा में ल्यू वेईमिन ने कहा कि चीनी प्रतिनिधि मंडल ओलिंपियाड की तैयारी कर रहा है।