चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में 2010 से गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी पुस्तकों, ऑडियो व वीडियो उत्पादों का प्रकाशन काम शुरू हुआ है।
बताया जाता है कि अब तक तिब्बती ओपेरा इतिहास, तिब्बती वास्तुकला सिंहावलोकन, आठ तिब्बती ओपेरा लिपि व गसेर कहानी आदि 300 से अधिक पुस्तकों और तिब्बती ओपेरा से जुड़े 60 ऑडियो व वीडियो सीडी जारी हो चुकी हैं।