उत्तरी पाकिस्तान में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हुए हैं।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक 4 जून के तड़के एक बस, जिसमें शादी के समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे 100 से यात्री सवार थे, तेज़ गति की वजह से बस चालक एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि बस चालक अपनी जान बचाने के लिए बस से कूद गया, उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतकों में कम से कम 7 महिलाएं और 4 बच्चे हैं। लगभग 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
(नीलम)





