नाटो का कहना है कि अफगान सुरक्षा बलों द्वारा वर्ष 2014 के अंत तक राष्ट्रीय सुरक्षा व रक्षा कार्यों की ज़िम्मेदारी पूरी तरह अपने हाथ में लेने के बाद ही नाटो और उसके सदस्य देश अफगानिस्तान से हटेंगे।
नाटो के एक प्रतिनिधि के प्रवक्ता डोमिनिक मेडले ने काबुल में आयोजित नियमित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि 2014 के अंत तक सुरक्षा व रक्षा जिम्मेदारियों के हस्तानांतरण के लिए नाटो अफगानिस्तान को समर्थन देता रहेगा, साथ ही सुरक्षा बलों की प्रशिक्षण भी देगा।
वहीं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान के सहयोगी देश वर्ष 2014 के बाद भी अफ़गानिस्तान नहीं छोड़ेंगे।
उसी दिन नाटो प्रवक्ता ने ब्रुसेल्स में आशा जताई की कि फ्रांस अफगानिस्तान में नाटो की सैन्य कार्यवाइयों में सक्रिय रूप से भाग लेगा।
(नीलम)





