यमन में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने 7 मई को दक्षिणी यमन के अब्यान प्रांत में सेना पर हमला किया। जिससे कम से कम 40 सैनिक मारे गए और कई लोग भी घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि अल-क़ायदा आतंकियों ने अब्यान प्रांत की राजधानी ज़िजीबार के उपनगर में सैन्य शिविर पर हमला किया। जिसमें कम से कम 40 सैनिकों की मौत हो गई और आतंकियों ने कई सैनिकों को पकड़ भी लिया है।
अमेरिका के चालक रहित विमानों ने 6 मई को यमन में अल-कायदा के एक ठिकाने पर हवाई हमला किया, जिससे अल-कायदा के एक प्रमुख नेता की मौत हो गई। हवाई हमले के बाद अल-कायदा ने बदले की कार्रवाई की है।
(नीलम)





