ब्रिक्स देशों के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ 30 मार्च की सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली से कंबोडिया के लिए रवाना हुए।
नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में 5 ब्रिक्स देशों ने दिल्ली घोषणा व कार्य योजना जारी की और वैश्विक आर्थिक प्रशासन को बढ़ावा देने पर आम सहमति हासिल हुई। विश्व विकास की समस्या हल करने की दिशा में महत्वपूर्ण परिणाम भी मिला। ब्रिक्स देशों के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग पर नयी प्रगति हासिल हुई। विभिन्न पक्षों ने समान रूचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय गर्म मुद्दों पर आम सहमति जताई। हू चिनथाओ ने इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर 4 सूत्रीय सुझाव प्रकाश डाले। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन अन्य ब्रिक्स देशों के साथ साझेदार संबंध मज़बूत कर स्थाई शांति व समान समृद्धि वाली सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण करने को तैयार है।
नई दिल्ली हू चिनथाओ की 3 एशियाई देशों की यात्रा का दूसरा पड़ाव है, इससे पहले उन्होंने दक्षिण कोरिया के सीओल में आयोजित दूसरे परमाण सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।
(मीरा)