तिब्बत स्वायत प्रदेश के शिक्षा विभाग एवं चीनी मोबाइल कंपनी की तिब्बती शाखा ने 20 मार्च को तिब्बत में शिक्षा सूचनाकरण को बढ़ाते हुए हाथ मिलकर विकास करे नामक एक रणनीतिक सहयोग के ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किया। चीनी मोबाइल कंपनी की तिब्बत शाखा क्षेत्रीय शिक्षा विकास का समर्थन करेगी और कई कदम उठाकर तिब्बती विद्यालयों में सूचनाकरण व डिजिटलकरण का निर्माण को आगे बढ़ाएगी।
आगामी कई सालों में चीनी मोबाइल कंपनी की तिब्बती शाखा और तिब्बत स्वायत प्रदेश के शिक्षा विभाग एसएमएस और इंटरनेट सहित अनेक माध्यमों से तिब्बती अध्यापकों व अध्यापिकाओं का प्रशिक्षण देंगे।