तिब्बती बौद्ध धर्म के लब्रांग मठ में सांस्कृतिक निधियों व बुनियादी संस्थापनों के संरक्षण व निर्मण की परियोजना शुरू होगी। लब्रांग मंठ तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय के छः अहम मंदिरों में से एक है, जिसका इतिहास 300 साल से भी ज्यादा है।
बताया जाता है कि परियोजना इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी और करीब पांच साल चलेगी, जिसमें कुल 30 करोड़ युआन की पूंजी लगाई जाएगी। संबंधित योजना के अनुसार संरक्षण व मरम्मद दो चरणों में विभाजित इस परियोजना से मठ का निर्माण सुदृढ़ हो सकेगा।
गौरतलब है कि लब्रांग मठ उत्तर-पश्चिम चीन के कान सू प्रांत के काननान तिब्बती प्रिफेक्चर में स्थित है, जिसमें बौद्ध धर्म की बहुत सी मूल्यवान सांस्कृतिक निधि सुरक्षित हैं।
(ललिता)