चीन के स्छ्वान प्रांत के याएन शहर व तिब्बत की राजधानी ल्हासा शहर के बीच क्षेत्रीय सहयोग ढांचागत समझौता 14 मार्च को पेइचिंग में संपन्न हुआ। याएन शहर के मेयर छन य्वेल्यांग व ल्हासा के स्थाई उप मेयर छन वन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के मुताबिक दोनों पक्ष आर्थिक व सांस्कृतिक संपर्क मजबूत करेंगे और तिब्बती चाय का विकास करेंगे, ताकि संसाधन की श्रेष्ठता को आर्थिक श्रेष्ठता में बदला जा सके।
उसी दिन तिब्बती चाय प्रदर्शन भी आयोजित हुआ। सांस्कृतिक विशेषज्ञों ने क्रमशः याएन की चाय संस्कृति व चाय की श्रेष्ठता पर विचार प्रकट किए। विभिन्न जगतों के जाने-माने व्यक्तियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
गौरतलब है कि याएन शहर तिब्बती चाय के उत्पादन स्थान के रूप में माना जाता है। याएन तिब्बती चाय कला चीनी राष्ट्रीय गैरभौतिक सांस्कृतिक विरासत की नामसूची में शामिल किया गया है।
(ललिता)