तिब्बत स्वायत प्रदेश के वन्य ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 2012 में तिब्बत पेड़ लगाकर जंगल बनाने के काम में जोर देगा और साल में 67.8 हजार हेक्टर पेड़ लगाएगा। तिब्बत के वन्य उद्योग से लगभग 1 अरब 10 करोड़ चीनी युआन का मूल्य प्राप्त होगा। तिब्बत पारिस्थितिकी निर्माण को निरंतर आगे बढ़ावा देता रहेगा।
खबर है कि 2011 से 2015 के बीच तिब्बत 2.6 लाख हेक्टर कृत्रिम वन्य लगाएगा, जिस से जंगल की फैलाव दर 12.22 प्रतिशत तक पहुंचेगी।