Web  hindi.cri.cn
स्छ्वान तिब्बती बहुल स्वायत्त प्रिफैक्चर में जन जीवन संबंधी परियोजनाओं की मज़बूति
2012-03-12 12:49:41

स्छ्वान प्रांत की जातीय समिति से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2012 स्छ्वान अपने प्रांत में तिब्बती बहुत स्वायत्त प्रिफैक्चरों के विकास व दीर्घकालीन स्थिरता बढ़ाने के लिए जन जीवन से संबंधित तीन परियोजनाओं के कार्यान्वयन को मज़बूत करेगा।

बताया गया है कि इस वर्ष स्छ्वान के तिब्बती बहुल क्षेत्र में चरवाहों की स्थाई निवास परियोजना संपूर्ण होगी, जिसके आधार पर हर परिवार के पास स्थाई मकान या नया शीविर होने और हरेक गांव में मनोरंजन केंद्र स्थापित होने वाला लक्ष्य साकार होगा। कानची तिब्बती स्वायत्त प्रिफैक्चर के 7301 परिवारों के लिए स्थाई मकान निर्माण किया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में नौ प्लस तीन वाली मुफ्त रोज़गार शिक्षा परियोजना लागू होगी। मतलब है कि तिब्बती बहुत क्षेत्र के छात्र नौ अनिवार्य शिक्षा समाप्त करके भीतरी इलाके के मध्य स्तरीय रोज़गार स्कूल में तीन सालों के लिए मुफ्त पढ़ाई प्राप्त कर सकेंगे।

तिब्बती बहुत क्षेत्र में चिकित्सा कार्य विकास परियोजना का प्रमुख जिले, कस्बे व गांव स्तरीय चिकित्सीय केंद्रों के निर्माण पर दिया जाएगा। बुनियादी स्तीरय चिकित्सीय संस्थाओं के विकास को मज़बूत देते हुए भीतरी इलाके के साथ सहयोग विस्तार किया जाएगा।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040