योजनानुसार यूशू के कुल 72 स्कूलों का पुनःनिर्माण किया जाएगा। गत वर्ष के नवम्बर माह तक 43 मिडिल व प्राइमरी स्कूल तथा 18 किंडरगार्डनों का निर्माण शुरू हुआ था और 19 स्कूलों का निर्माण अब बुनियादी तौर पर पूरा हो चुका है।
खबर है कि 15 मार्च से पहले यूशू के सभी स्कूलों में नये सत्र का स्वागत किया जाएगा।