Web  hindi.cri.cn
छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के जरिये तिब्बत जाने वाले पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ को पार
2012-03-08 18:23:41

2011 में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे के जरिए तिब्बत जाने वाले पर्यटकों की संख्या पहली बार 1 करोड़ को पार किया, जो ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। माल-ढुलाई की मात्र भी 2006 के 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टन बढ़कर 5 करोड़ 16 लाख 43 हजार टन तक पहुंची है, जो स्थानीय आर्थिक व सामाजिक विकास की मजबूत प्रेरणा शक्ति बन गयी है।

2011 में तिब्बत ने कुल 86 लाख से ज्यादा पर्यटकों का सत्कार किया, जो 2005 की तुलना में 7 गुना है, जिसने छिंगहाई व तिब्बत दोनों प्रांतों के लिए भारी वाणिज्य अवसर लाए हैं।

(नीलम)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040