आजकल ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों की यात्रा से तिब्बत में पारिस्थितिकी पर्यावरण को अधिक से अधिक दबाव का सामना करना पड़ता रहा है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में हरित पर्यटन का प्रवर्तन किया जा रहा है, ताकि स्वायत्त प्रदेश में पारिस्थितिकी पर्यावरण की रक्षा की जा सके।
बताया जाता है कि पर्यटन व्यवसाय तिब्बत के विशेष अहम उद्योगों में से एक है। छिंगहाई-तिब्बत रेलवे तथा न्यिची, अली व शिकाचे परिफेक्चर में हवाई अड्डे का काम शुरू होने के चलते तिब्बत में पर्यटन उद्योग का तेज विकास हो रहा है। 2005 से 2010 तक कुल 2 करोड़ 12 लाख 50 हजार पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की, जिसकी सालाना वृद्धि दर 31 प्रतिशत रही। पर्यटन आय 22 अरब 60 करोड़ युआन रही, जिसकी सालाना वृद्धि दर 30 फीसदी रही।
(ललिता)