वर्ष 2011 तक चीन के छिंग हाई प्रांत के युशू तिब्बत स्वशासन प्रिफैक्चर के भूंकपग्रस्त क्षेत्र में 85.9 प्रतिशत चरवाहों व शहरी नागरिकों के आवासों का पुनःनिर्माण पूरा किया गया। 11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पांचवें अधिवेशन के छिंग हाई प्रतिनिधि मंडल से उक्त खबर मिली।
बताया जाता है कि 14 अप्रैल युशू भूकंप का पुनःनिर्माण कार्य शुरू होने के बाद से अभी तक कुल 843 परियोजनाएं शुरू हुई है, जिन में कुल 20.9 अरब युआन का पूंजी-निवेश पूरा किया गया।
ग्रामीण व शहरी नागरिकों के 85.9 प्रतिशत आवासों का पुनःनिर्माण पूरा किया गया। अधिकतर किसान, चरवाहे व शहरी नागरिक नये मकान में बस गये। भिक्षुओं के 96 प्रतिशत विहारों का पुनःनिर्माण पूरा किया गया है। भूकंपग्रस्त क्षेत्र में अधिकतर स्कूलों का निर्माण पूरा हो चुका है और सभी अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है।
चीनी राज्य परिषद की योजना के अनुसार जून 2013 के अंत तक युशू भूकंपग्रस्त क्षेत्र के पुनःनिर्माण की तीन-साल अवधि पूरी होगी। इस साल छिंगहाई प्रांत ने 15 अरब युआन से ज्यादा पूंजी पूरा करने की योजना बनायी है। (मीनू)