तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कृषि विज्ञान अकादमी से जानकारी मिली है कि वर्ष 2011 में अकादमी ने कुल 190 से अधिक वैज्ञानिक व प्रौद्योगिक परियोजनाओं का एलान किया, जिनमें से 163 परियोजनाएं अलम में आ गई हैं। इन परियजनाओं के कार्यान्वयन में कुल 17 करोड़ 80 लाख युआन की राशि लगाई गई, जो वर्ष 2010 की तूलना में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
अकादमी के प्रधान यूदावा ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2011 में स्वायत्त प्रदेश के कृषि व विज्ञान अकादमी ने विशेष कृषि व पशुपालन के विकास से संबंधित तकनीकी सृजन पर ध्यान देते हुए आधूनिक कृषि की तकनीकी प्रणाली का निर्माण मज़बूत किया । वैज्ञानिक व प्रौद्योगिक फलों के वास्तविक प्रयोग की मदद के लिए विभिन्न गांवों में 170 तकनिशियनों को भेजा है।
(दिनेश)