तिब्बत में इस वर्ष का पर्यटन विषय "2012 तिब्बत की सुखद यात्रा " रखा गया है।
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के पर्यटन ब्यूरो के पर्यटन संवर्धन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी छ रन दुन जू ने यह कहा कि चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो ने 2012 चीन का पर्यटन विषय "चीन में सुखद व स्वस्थ यात्रा" रखा गया है। इससे तिब्बत पर्यटन की सुविधाओं व विशेषताओं के आधार पर इस साल का पर्यटन विषय "2012 तिब्बत की सुखद यात्रा" निर्धारित किया गया है।
जानकारी के अनुसार तिब्बत के पर्यटन क्षेत्र अपने संसाधन विशेषता एवं इस विषय के अतिरिक्त मतलब के आधार पर पर्यटकों के लिए पर्यटन उत्पाद बेचेगा। ताकि पर्यटक तिब्बत में आराम से भ्रमण कर सकें।
(मीरा)