ब्रिटिश समाचार पत्र गार्जियन ने 22 फरवरी को ब्रिटेन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता द्वारा भेजे गए खंडन लेख को प्रकाशित किया है, जिसमें हाल में स्छ्वान के तिब्बती क्षेत्र में हुई तोडफोड़ की घटना पर पाठकों के पत्रों का खंडन किया गया है।
दूतावास के प्रवक्ता ने इस पत्र में कहा कि गार्जियन द्वारा 7 फरवरी को प्रकाशित पाठकों के पत्रों में स्छ्वान क्षेत्र में हाल ही में अवैध रूप से हुई तोड़फोड़ की घटना को निराधार व तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश की गई व्याख्या बताते हुए चीनी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने को उत्तेजित किया गया।
गौरतलब है कि 21 जनवरी को जब चीन में सभी जातियों के लोग चीनी परंपरागत वसंत त्योहार मना रहे थे, स्छ्वान प्रांत के कुछ क्षेत्रों में कुछ अपराधियों ने अवैध रूप से तोड़-फोड़ की।
प्रवक्ता ने इस पत्र में कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता व राष्ट्रीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मौके पर ही इस घटना की सूचना जारी कर तथ्यों को स्पष्ट किया। चीन कानून द्वारा शासित देश है, किसी भी आपराधिक कार्रवाई के लिए कानून के तहत दंड दिया जाता है। चीन सरकार हमेशा इस तरह की कुचेष्टा करने वालों के खिलाफ लड़ती रहेगी और मजबूती सामान्य सामाजिक व्यवस्था बनाए रखेगी।
(नीलम)