हाल में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में तिब्बती लोग नए साल यानि जल-ड्रैगन वर्ष की खुशियां मना रहे हैं। युन्नान के डीछींग तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र से जानकारी मिली है कि वहां विभिन्न जातियों के 3 सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने शानग्री-ला काउंटी में चाय पार्टी आयोजित कर उज्ज्वल भविष्य के बारे में चर्चा की।
तिब्बती भाषा में डीछींग का मतलब है शुभ जगह। यह युन्नान का एकमात्र तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कई जातियों के लोग रहते हैं जिनमें से एक तिहाई तिब्बती हैं।
(दिनेश)