तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के उप राष्च्राध्यक्ष वू यिंगचे ने आयोजित एक मिलन समारोह में स्वायत्त प्रदेश सरकार की ओर से सभी तिब्बती बंधुओं को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते एक साल में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का उत्पादन मूल्य 60 खरब 50 करोड़ युआन रहा, जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में 12.6 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही तिब्बत में सामाजिक प्रतिभूति का स्तर बड़ा उन्नत हुआ, मठों के भिक्षुओं व भिक्षुनियों समेत वृद्ध पैंशन व चिकित्सीय बीमा पूरे स्वायत्त प्रदेश में संपूर्ण हो गया है।
(ललिता)