तिब्बत में जातीय स्वायत्त प्रशासन चलता है। चीन सरकार तिब्बत में पारिस्थितिकी पर्यावरण और पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण करते हुए तिब्बती लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करती है।
चीनी प्रधानमंत्री वन चापाओ ने 14 फरवरी को पेइचिंग में चीन-यूरोप नेताओं की 14वीं मुलाकात के बाद यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हर्मन वेन रोमपुय और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष मैनुअल बरासो के साथ संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जो भी कुछ भिक्षुओं को उत्तेजित कर तिब्बत में स्थिरता तोड़ेंगे, उनकी ऐसी कार्रवाइयां तिब्बत का विकास व तिब्बती लोगों के हितों से मेल नहीं खाती हैं।
उन्होंने कहा कि तिब्बत चीन का अभिन्न अंग है। तिब्बती लोग चीन के जातीय परिवार के सदस्य हैं। चीन सरकार लंबे समय तक तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास में जुटी रही है और तिब्बत को ज़्यादा सहायता दे रही है। तिब्बती किसानों और चरवाहों के जीवन में सुधार लाना तिब्बती आर्थिक विकास का मुख्य लक्ष्य है।
(दिनेश)