Web  hindi.cri.cn
दिल्ली में इजरायली दूतावास की कार में विस्फोट, 4 घायल
2012-02-14 10:29:25
भारत स्थित इजराइली दूतावास की एक कार में 13 फरवरी की शाम हुए विस्फोट में एक महिला राजयनिक अधिकारी सहित चार लोग घायल हुए हैं।

भारतीय मीडिया के मुताबिक,विस्फोट के वक्त कार इजराइली दूतावास के पास खड़ी थी। एक हमलावर ने मोटरसाइकिल से कार का पीछा करते हुए कार की तरफ बम फेंका,जिसकी वजह से कार में आग लगने से पहले विस्फोट हुआ। इजराइली दूतावास की रक्षा विंग में कार्यरत एक महिला राजनयिक अधिकारी घायल हुई,जबकि उसका चालक व पीछे कार में सवार दो भारतीय लोग भी इसमें घायल हुए हैं।

विस्फोट के बाद ,स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इस हमले की जांच की और सभी घायलों को अस्पताल में भेजा। पुलिस के मुताबिक,घायलों की स्थिति गंभीर है,लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है। पुलिस ने कहा कि वर्तमान में विस्फोट की जांच की जा रही है,इसमें आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।

भारतीय मीडिया के मुताबिक,भारतीय विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने कहा कि हमले के बाद उन्होंने इजराइल के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की। साथ ही वादा किया कि भारत इस घटना की गंभीरता से जांच करेगा।

अन्य एक रिपोर्ट के अनुसार जोर्जिया स्थित इजराइल की एक गाड़ी में भी बम बराम्मद किया गया।

उसी दिन ईरानी विदेश मंत्रालय ने ईरान की उपरोक्त हमलों की रचना करने को ठुकरा दिया।

हमलों के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलरी ने 13 फरवरी को वक्तव्य जारी कर हमलों की कड़ी निंदा की। भारतीय विदेश मंत्री ने भी हमलों की निंदा की।

अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040