विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डे यानी ना छ्यु डा रन हवाई अड्डे का निर्माण इस साल शुरू होगा, जो परिवहन नेटवर्क में सुधार आने का द्योतक है। ना छ्यु डा रन हवाई अड्डे के निर्माण का प्रारंभिक कार्य मार्च 2012 से पहले पूरा होने की उम्मीद है।
ना छ्यु जिला उत्तरी तिब्बत का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र माना जाता है। साथ ही वह यातायात के मुख्य क्षेत्र में स्थित है, जिससे छिंगहाई-तिब्बत सड़क व रेलवे लाईनें गुजरती हैं।
(मीनू)