वर्ष 2011 में तिब्बत में गैर सार्वजनिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी, इस दौरान सात अरब 32 करोड़ युआन कर अदा किया गया। जो कि 2010 की तुलना में दुगुना रहा, इस क्षेत्र में कुल कर राजस्व का 77 प्रतिशत है।
बताया जाता है कि 2011 में स्वायत्त प्रदेश में गैर सार्वजनिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी। गैर सार्वजनिक अर्थव्यवस्था के उद्यमों का अनुपात भी बढ़ता रहा। साथ ही अर्थव्यवस्था का व्यापक विकास हुआ। भुगतान करों की कुल राशि में इजाफा हुआ, जिसने तिब्बत के आर्थिक विकास के लिए एक प्रेरक शक्ति का काम किया।
(नीलम)