वर्ष 2011 में तिब्बत में 23 हजार लोगों को रोजगार मिला, जिनमें विश्वविद्यालयों के 16 हज़ार 580 स्नातक भी शामिल हैं, सरकारी विभागों ने 13 हज़ार लोगों को नौकरी दी। जबकि ग्रामीण व पशुपालन क्षेत्रों में 86 हजार लोगों को रोजगार मिला, जिससे 1 अरब 85 करोड़ युआन की आय हासिल हुई। शहरों व कस्बों में बेरोज़गार दर 3.2 प्रतिशत के भीतर है।
इसके अलावा, तिब्बत ने पारंपरिक कला व शिल्प के संरक्षण का समर्थन भी किया, जिससे कुल 6 करोड़ 62 लाख 50 हजार युआन की आय प्राप्त हुई।
(ललिता)





