वर्ष 2011 में पूरे तिब्बत में हवा की बेहतर गुणवत्ता दर 95 प्रतिशत से ज्यादा रही, जिसमें लिनची, ल्हासा, आली आदि तीन प्रिफैक्चरों में हवा की बेहतर गुणवत्ता दर 98 प्रतिशत से अधिक थी। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण विभाग से उक्त खबर मिली है।
वर्तमान में तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण निगरानी केंद्र की स्थापना की जा चुकी है। शिकाज़े, लोका, लिनची, छांगतु, आली आदि क्षेत्रों की सामान्य निगरानी व्यवस्था भी कायम हो चुकी है। इन क्षेत्रों में पर्यावरण की गुणवत्ता पर सामान्य निगरानी के अलावा हवा गुणवत्ता संबंधी सूचना भी जारी की जा सकती है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए तिब्बत ने इधर के सालों में वृक्षारोपण पर ज़ोर दिया। वर्ष 2010 में पूरे प्रदेश में कुल 62 हज़ार 320 हेक्टेयर वृक्षारोपण किया गया।
(मीनू)