तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सामाजिक विज्ञान अकादमी के अधीन तिब्बती अध्ययन पत्रिका का अंग्रेजी संस्करण वर्ष 2012 में विदेशों में जारी किये जाने की संभावना है, जिसे तिब्बती अध्ययन संबंधी पहला अंग्रेजी विद्या-पत्रिका बताया जाता है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की तिब्बती समिति के सदस्य लान क्वुहुआ ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने तिब्बती अध्ययन पत्रिका का अंग्रेजी संस्करण प्रकाशित करने का प्रस्ताव पेश किया। राष्ट्रीय न्यूज कार्यालय और तिब्बत के संबंधित विभाग ने इसका पूरा समर्थन किया है। वर्तमान में संबंधित तैयारी कार्य बुनियादी तौर पर समाप्त हो चुका है।
लान क्वुहुआ ने कहा कि पिछले महीने उन्होंने तिब्बत की सामाजिक विज्ञान अकादमी के विद्वानों के साथ नेपाल स्थित चीनी अध्ययन केंद्र की यात्रा की। इसी दौरान उन्होंने नेपाल को तिब्बती विद त्सी तान फिंग त्सु द्वारा लिखित तिब्बती इतिहास शीर्षक किताब का अंग्रेजी संस्करण दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विदेशों में तिब्बत संबंधी बहुत सामग्री पश्चिमी देशों से आयी है और बहुत विषय पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। उन्हें आशा है कि तिब्बती संबंधी अंग्रेजी विद्या-पत्रिका जारी होने से विश्व के सामने हमारी आवाज उठेगी।
तिब्बती अध्ययन पत्रिका मुख्य रूप से चीन स्थित विभिन्न देशों के दूतावासों, विदेशों में कन्फ्यूशियस संस्थाओं, अमेरिकी वर्जीनिया विश्वविद्यालय आदि विदेशी विश्वविद्यालयों को जारी की जाती है।
(मीनू)