इस साल मई महीने के अंत से पहले तिब्बत में 13540 गारंटी मकानों का निर्माण शुरू होगा और अक्टूबर तक इसे पूरा किया जाएगा। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आवास व निर्माण विभाग ने 8 जनवरी को इसकी घोषणा की।
बताया जाता है कि 2015 से पहले तिब्बत में 42457 गारंटी मकानों का निर्माण किया जाएगा और आवास गारंटी व्यवस्था स्थापित की जाएगी।
(ललिता)