इस साल तिब्बती औषधि की मानकीकरण व्यवस्था स्थापित की जाएगी। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 9वीं जन प्रतिनिधि सभा की पांचवीं बैठक में पेश की गई नगरपालिका की कार्य रिपोर्ट में यह बात कही गयी। संबंधित विशेषज्ञों का मानना है कि यह तिब्बती औषधि के विकास से जुड़ी बुनियादी परियोजना है।
तिब्बती औषधि कॉलेज के प्रमुख न्यिमा जरिंग ने कहा कि अगर देश-विदेश में स्वीकृत मापदंड नहीं होते, तो तिब्बती औषधि ज्यादातर लोगों के लिए स्वीकार्य नहीं होती। मानकीकरण व्यवस्था की स्थापना तिब्बती औषधि के विकास के लिए लाभदायक होगी।
(ललिता)





