आपात समय में मदद देने के लिए समाज के विभिन्न जगतों के लोगों को धन्यवाद करने के मकसद से उत्तर पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत के कान्नान तिब्बती प्रिफैक्चर ने 5 जनवरी को पेइचिंग में रात्रि समारोह आयोजित किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी सदस्य व चीनी राष्ट्रीय जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष च्या छिंग लिन इसमें उपस्थित थे।
8 अगस्त 2010 को कान्नान प्रिफैक्चर की चोछु काउंटी में भयंकर भूस्खलन हुआ। पूरे देश में जनता की सहायता के तहत इसी क्षेत्र की विभिन्न जातियों के लोगों ने एकजुट होकर आपदा राहत व पुर्निर्माण कार्य में बड़ी कामयाबी हासिल की । धन्यवाद प्रकट करने के लिए कान्नान क्षेत्र ने यह तिब्बती विशेषता वाला रात्रि समारोह आयोजित किया।
रात्रि समारोह शुरू से पहले च्या छिंग लिन ने कानसू प्रांत व कान्नान प्रिफैक्चर के अधिकारियों व प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इच्छा जताई कि वे विकास के मौके का लाभ उठाकर स्थानीय विशेषता के आधार पर जन जीवन के सुधार व पुर्निर्माण कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
(दिनेश)