ल्हासा-शिगात्से रेलवे, फांग त्वो जल संरक्षण परियोजना, मो थुओ सड़क आदि परियोजनाओं के शुरू होने के साथ-साथ इस साल 12वीं पंच वर्षीय योजना के दौरान तिब्बत ने मुख्य परियोजनाओं के निर्माण में 28.1 अरब युआन की राष्ट्रीय पूंजी लगायी। भारी पूंजी-निवेश से तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाया गया है।
आंकड़ों के अनुसार पिछली जनवरी से नवंबर तक तिब्बत में अचल संपत्ति के लिए कुल निवेश 50 अरब युआन पहुंचा, जो पिछले साल की समान अवधि से 20 प्रतिशत बढ़ा।
बताया जाता है कि अगले साल तिब्बत 30 अरब युआन की राष्ट्रीय पूंजी पूरी कर 80 प्रतिशत परियोजनाओं को शुरू करने की कोशिश कर रहा है।
(मीनू)