तिब्बती विकास व सुधार कार्य सम्मेलन हाल ही में ल्हासा में आयोजित हुआ, जिसमें वर्ष 2012 तिब्बत के विकास व सुधार कार्य का बंदोबस्त किया गया। तिब्बत में अगले साल लगभग 68 नयी परियोजनाएं शुरू होंगी, कुल पूंजी 11.52 अरब युआन होगी, जिनमें ल्हासा-लिंगची रेलवे का निर्माण, लिंगची हवाई अड्डे की सुधार परियोजना, नाछ्यु हवाई अड्डे का निर्माण आदि शामिल हैं।
(मीनू)





