27 दिसम्बर को चीन में तिब्बत डॉट सीएन वेबसाइट की जर्मन भाषा शाखा खुली, जिसका पता है जर्मन डॉट तिब्बत डॉट सीएन (german.tibet.cn) अब यह वेबसाइट चीनी, अंग्रेज़ी, तिब्बती और जर्मन चार भाषाओं में हो गई है, और यह इस वेबसाइट का बहुभाषी होने की दिशा में नया कदम है।
जर्मन भाषा वाली इस वेबसाइट पर तिब्बती संस्कृति, तिब्बत से संबंधित विदेशी नेटीजनों की रूचि वाले विषय, तिब्बत के इतिहास व वर्तमान स्थिति, साथ ही तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, स्छ्वान, युन्ना, छिंगहाई व कानसू तिब्बती बहुल क्षेत्रों में हुए परिवर्तन व जन जीवन सुधार से जुड़े विषयों से अवगत कराया जाता है।
बताया जाता है कि तिब्बत डॉट सीएन वेबसाइट की स्थापना 2000 में हुई, जो वर्तमान चीन में तिब्बत संबंधी सबसे मशहूर गैरसरकारी वेबसाइट बन चुकी है।
(श्याओ थांग)